BBC News, हिंदी - होम पेज
प्रमुख समाचार
ईरान में दस भारतीयों को जेल भेजने और छह को नज़रबंद किए जाने का पूरा मामला क्या है?
बीते महीने अवैध डीज़ल रखने के आरोप में ईरानी अधिकारियों ने 18 क्रू मेंबर सहित जहाज़ ‘एमटी वैलेंट रोर’ को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र से अपने कब्ज़े में ले लिया था.
जयशंकर ने पोलैंड के डिप्टी पीएम से क्यों कहा- 'हमारे पड़ोस में आतंकवाद को मदद न दें'
पोलैंड के विदेश मंत्री और डिप्टी पीएम रादोस्वाव सिकोर्सकी से मुलाक़ात के दौरान भारत के विदेश मंत्री ने ये भी कहा है कि भारत को ख़ासतौर पर निशाना बनाना, न सिर्फ़ ग़लत है बल्कि ये अन्यायपूर्ण भी है. जयशंकर के इस कड़े रुख़ के पीछे क्या कारण हैं?
लाइव, कुर्द लड़ाकों का आरोप- युद्धविराम की घोषणा के बावजूद सीरियाई सेना हमले कर रही
सीरिया में कुर्द लड़ाकों का कहना है कि राष्ट्रव्यापी युद्धविराम की घोषणा के बावजूद सीरियाई सेना लगातार हमले कर रही है.
लखनऊ के अस्पताल में डॉक्टर पर धर्मांतरण के आरोप का मामला, अपर्णा यादव की क्यों रही चर्चा
केजीएमयू में एक महिला डॉक्टर ने एक पुरुष डॉक्टर पर धर्मांतरण के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने अभियुक्त डॉक्टर के साथ ही उनके माता-पिता को भी गिरफ़्तार कर लिया है.
अमेरिका, रूस और चीन की दुनिया पर हावी होने की होड़ कहां तक जाएगी
अमेरिका ने जिस तरह वेनेज़ुएला में अपनी ताक़त दिखाई और अब ग्रीनलैंड को लेकर मुखर है. उसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि ट्रंप कहां जाकर रुकेंगे और शी जिनपिंग और पुतिन का नया ग्लोबल ऑर्डर क्या होगा.
ट्रंप की ग्रीनलैंड को लेकर तनातनी कैसे भारत को पहुंचा सकती है फ़ायदा
कई विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत को अमेरिका पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करना चाहिए. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नए घटनाक्रम के बाद भारत को काफ़ी फ़ायदा हो सकता है.
बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई के साथ CUET की तैयारी कैसे करें?
बारहवीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पर बोर्ड परीक्षा और फिर किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम CUET दोनों की तैयारी का दबाव होता है. मगर वे इन दोनों परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं, बस ज़रूरत है सही रणनीति की.
बीजेपी को 2024-25 में किन लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर सबसे ज़्यादा चंदा दिया?
यह विश्लेषण बीजेपी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया को जमा की गई योगदान रिपोर्ट पर आधारित है. इस रिपोर्ट में पार्टी को दिए गए वे दान शामिल हैं जो 20 हज़ार रुपये से ज़्यादा हैं.
'किंग अभी ज़िंदा है', भारत की हार से ज़्यादा चर्चा कोहली के शतक की
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भारत की हार हुई है लेकिन विराट की फ़ॉर्म की चर्चा हर तरफ है. यह उनके करियर का 54वां वनडे शतक था और लक्ष्य का पीछा करते हुए 29वां.
शॉर्ट वीडियो
करियर कनेक्ट
मर्चेंट नेवी में कैसे जा सकते हैं, कौन सी पढ़ाई करनी होती है और सैलरी कितनी है?
हाई सैलरी, दुनिया के कई देश घूमने का मौक़ा और कम उम्र में बड़ी ज़िम्मेदारी, ये सब इस करियर को आकर्षक तो बनाते हैं, लेकिन इसमें चुनौतियां भी कम नहीं हैं.
बीई और बीटेक: इंजीनियरिंग के इन दोनों कोर्स में क्या कोई फ़र्क़ होता है?
कई यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कोर्स को बीई कहती हैं और कई संस्थान बीटेक. मगर इन दो अलग-अलग कोर्स के पीछे क्या लॉजिक होता है?
क्रिकेट अंपायर कैसे बनते हैं और इस प्रोफ़ेशन में कमाई कितनी है?
क्रिकेट में जितने ज़रूरी खिलाड़ी होते हैं, उतने ही अहम हैं मैदान में खड़े दो ऐसे शख़्स, जिनका किसी टीम से कोई ताल्लुक नहीं होता, लेकिन इनके बग़ैर कोई मैच नहीं खेला जाता. यानी अंपायर. मगर अंपायर बनने का रास्ता क्या है?
जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड में क्या फ़र्क है?
आईआईटी समेत देश में इंजीनियरिंग के शीर्ष कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए तैयारी की सही रणनीति क्या होनी चाहिए. करियर कनेक्ट में आज इसी पर बात.
पायलट कैसे बनते हैं, ट्रेनिंग में कितना ख़र्च आता है, सैलरी कितनी मिलती है?
बीते दिनों भारत के एविएशन सेक्टर में एक संकट आया. इसकी वजह से कई फ़्लाइट्स रद्द हुईं, तो कई देरी से उड़ीं. इसके पीछे जो कमी नज़र आई, वो ये कि भारत पायलटों की कमी से जूझ रहा है. करियर कनेक्ट में जानिए कि पायलट कैसे बनते हैं?
सरकारी टीचर बनने के लिए कौन से कोर्स करने चाहिए?
आम तौर पर माना जाता है कि भारत में टीचर बनना है तो बैचलर ऑफ़ एजुकेशन यानी बीएड की डिग्री ज़रूरी है. लेकिन इसके अलावा भी कई कोर्स हैं, जो टीचर की नौकरियों तक ले जा सकते हैं.
एमबीबीएस के अलावा मेडिकल के वो कोर्स, जो करियर का बढ़िया विकल्प बन सकते हैं
डॉक्टर बनने के लिए भारत में जो परीक्षा होती है वह NEET कहलाती है. लेकिन अगर इसमें कामयाबी न मिले या फिर कोई ये परीक्षा न देना चाहे, तो भी उनके पास मेडिकल फ़ील्ड में करियर बनाने के लिए कई रास्ते हैं.
कैट क्या है और इसे देने वालों को कौन सी ग़लतियों से बचना ज़रूरी है
कैट इस बार 30 नवंबर, 2025 को होने वाला है. दिन कम बचे हैं, ऐसे में अब समय है तैयारियों को अंतिम आकार देने का. करियर कनेक्ट की इस कड़ी में एक्सपर्ट्स से जानेंगे वो टिप्स, जो इस इम्तहान में बैठने वाले स्टूडेंट के लिए बेहद ज़रूरी हैं.
फॉरेंसिक साइंस क्या होती है, इसकी पढ़ाई में क्या होता है, नौकरियां कहां लगती हैं?
क्राइम सीन पर सुराग़ों को इकट्ठा कर इन्हें समझने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स कहलाते हैं. जानिए, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कौन बन सकते हैं और इसके लिए क्या योग्यताएं चाहिए?
बीबीसी विशेष
क्या है ट्रंप का बोर्ड ऑफ़ पीस, जिसका पीएम मोदी को मिला है न्योता
विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति का मक़सद इस बोर्ड को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विकल्प के तौर पर पेश करना है.
'भारत में दो साल में 97 फ़ीसदी बढ़े नफ़रती भाषण', अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट का दावा
इस रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नफ़रती भाषण देने के मामले में शीर्ष पर हैं और सबसे ज़्यादा किसी राज्य में नफ़रती भाषण दर्ज किए गए हैं तो वह उत्तर प्रदेश है.
ईरान में क्या हमेशा के लिए इंटरनेट बंद होगा या फिर चीन और रूस की राह अपनाएगा देश?
इंटरनेट मॉनिटर 'फ़िल्टरवॉच' ने चेतावनी दी है कि ईरान के अधिकारी देश को अंतरराष्ट्रीय संपर्क से काटने की कोशिश कर रहे हैं. सवाल यह भी है कि बीते 10 दिनों से देश में इंटरनेट बंद है तो अब आगे इंटरनेट का रूप क्या होगा?
एआर रहमान ने अब क्या कहा और जावेद अख़्तर क्यों आए महबूबा मुफ़्ती के निशाने पर
संगीतकार एआर रहमान ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में बॉलीवुड और वहां पर काम मिलने को लेकर कई बातों का ज़िक्र किया था. उनकी कुछ बातों पर विवाद भी शुरू हो गया, जिसके बाद अब उन्होंने एक बयान दिया है.
ग्रीनलैंड को लेकर सहयोगियों को दी गई ट्रंप की धमकी का कैसा असर?
सवाल ये है कि अगर ऐसी ही धमकी चीन या रूस ने दी होती तो दुनिया की प्रतिक्रिया कैसी होती?
चीन इतना सोना क्यों ख़रीद रहा है, दुनिया की अर्थव्यवस्था पर क्या होगा इसका असर
करीब तीन दशकों बाद साल 2025 में पहली बार वैश्विक केंद्रीय बैंकों के पास मौजूद सोने का कुल मूल्य अमेरिकी ट्रेज़री बॉन्ड में निवेश से अधिक हो गया. और इस सोने की ख़रीद में ब्रिक्स देश ख़ासकर चीन सबसे आगे है.
महाराष्ट्र: मुंबई में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी लेकिन मेयर के चुनाव में शिंदे फ़ैक्टर से नया पेंच
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बीजेपी को भारी सफलता मिली है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बीएमसी में मेयर के चुने जाने का दारोमदार शिवसेना शिंदे गुट पर भी है.
अमेरिका क्या ईरान में सैन्य कार्रवाई कर सकता है, भारत पर क्या होगा असर?
ईरान में महीनों से जारी विरोध प्रदर्शन राजनीतिक संकट का रूप ले चुके हैं. अमेरिका की बयानबाज़ी और क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत के हितों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
समुद्रगुप्त: 'भारत के नेपोलियन' जिनके राज में चलते थे सिर्फ़ सोने के सिक्के
समुद्रगुप्त के बारे में जानकारी का एक बड़ा स्रोत इलाहाबाद का शिलालेख है. माना जाता है कि वह साहित्य के बड़े संरक्षक थे. उन्हें कई सिक्कों पर वीणा बजाते हुए दिखाया गया है.
बीबीसी हिंदी अब व्हाट्सऐप चैनल पर
चर्चित रिपोर्टें
नवजात बच्ची को 35 हज़ार रुपये में क्यों बेचना पड़ा मां-बाप को?
ओडिशा में नवजात को उसके माता-पिता ने बेच दिया और इसको लेकर शक सबसे पहले उसकी दादी को हुआ. दादी ने इस बारे में 13 जनवरी को भंडारीपोखरी थाने में मामला दर्ज कराया और अगले दिन नवजात को रेस्क्यू किया गया.
एआर रहमान के बीबीसी को दिए इंटरव्यू पर बहस, जावेद अख़्तर बोले- कोई सांप्रदायिक वजह नहीं
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में संगीतकार एआर रहमान ने कहा है कि बीते आठ सालों में उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया है. इस पर साहित्य, संगीत और राजनीति जगत के गलियारों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
ईरान की इस ताक़त की वजह से क्या ट्रंप ने क़दम पीछे खींचे?
ईरान के पास दुनिया की 16वीं सबसे ताक़तवर सेना है. सेना के इतर ईरान की भौगोलिक स्थिति भी उसके लिए बहुत ख़ास है. इसी वजह से ईरान को हरा पाना इराक़ के सद्दाम हुसैन के लिए संभव नहीं हो पाया.
'कभी-कभी मम्मी-पापा प्रदर्शन में जाते हैं और वापस नहीं आते', ईरान में मारे गए लोगों की कहानियां
अमेरिका स्थित ईरानी ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि उसने पिछले तीन हफ़्तों में कम से कम 2400 प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की पुष्टि की है, जिनमें 12 बच्चे शामिल हैं.
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में ओवैसी की पार्टी की दमदार जीत, क्या हैं इस जीत के मायने?
महाराष्ट्र में हैदराबाद आधारित पार्टी का अब तक का सबसे मज़बूत प्रदर्शन है. पार्टी ने 13 नगर निगमों में 125 से ज़्यादा वॉर्डों में जीत हासिल की है.
'जब महिलाएं पेंटिंग में सुरक्षित नहीं हैं तो असल ज़िंदगी में कैसे होंगी', ग्वालियर में चित्रों से बदसलूकी का मामला
ग्वालियर में हाल ही में हुई एक घटना सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई, जहाँ दीवार पर बनी पेंटिंग में महिलाओं की पेंटिंग के साथ ऐसी हरकत की गई थी, जिसने एक स्थानीय लड़की का ध्यान खींचा.
घने जंगल में पहाड़ी पर 25 वर्षों से अकेले रह रहा है यह परिवार, शहर लाने की हर कोशिश रही नाकाम
इस परिवार की लक्ष्मी का कहना है, "दिन में सूरज होता है, रात में चांद और तारे. सर्दियों में जब भी अंधेरा होता है, हम अलाव जलाते हैं. यहां हर तरह की सूखी घास मिलती है. "
वीडियो, ईरान में उथल-पुथल का भारत और दुनिया पर हो सकता है ये असर- द लेंस, अवधि 27,58
बात मध्य-पूर्व की है तो भारत के लिए भी अहम है क्योंकि भारत के लिए ईरान सिर्फ़ एक पड़ोसी देश नहीं बल्कि व्यापार साझेदार भी है. ऐसे में सवाल कई हैं. द लेंस के आज के एपिसोड में इन सभी सवालों पर चर्चा हुई.
वक़्त की धारा में हँसिए की धार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल
भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन का इतिहास 1917 की रूसी क्रांति के तुरंत बाद शुरू होता है, उसकी हालत हमेशा आज जैसी नहीं थी. सीपीआई के 100 साल के सफ़र के कुछ अहम पड़ावों पर नज़र.
बीबीसी दुनिया देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
देखिए सोमवार से शुक्रवार हर रात 10 बजे से BBC News Hindi के होम पेज पर.
पॉडकास्ट
समुद्रगुप्त को क्यों कहा जाता है 'भारत का नेपोलियन'- विवेचना
चंद्रगुप्त प्रथम बूढ़े हो गए तो उन्होंने शासन की ज़िम्मेदारी बेटे समुद्रगुप्त को सौंप दी.
इंडियन मॉडल से बेरोज़गारी हटाने की कोशिश में कीनिया-दुनिया जहान
भारत और फ़िलीपींस ने जो किया, कीनिया की योजना के उस रास्ते पर चलने की है.
ट्रंप ईरान में करना क्या चाहते हैं?
भारत के लिए ईरान की इस अस्थिरता के मायने क्या हैं?
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
देश दुनिया की बड़ी ख़बरें
माओवाद के अंत का दावा और ज़मीनी हक़ीकत
माओवादियों के ख़िलाफ़ मोर्चे पर तैनात डीआरजी का आँखों देखा हाल और आदिवासियों की आपबीती
दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे बीबीसी हिंदी के YouTube चैनल पर




























































































